उत्तराखंड: 21 अक्टूबर को केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम आ रहें हैं पीएम नरेन्द्र मोदी, यह रहेगा कार्यक्रम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम के दर्शन को आ रहे हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 21 अक्टूबर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचने का कार्यक्रम तय हो गया है।

केदारनाथ आएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी-

जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी 21 अक्तूबर को केदारनाथ पहुंचेंगे। इसके बाद वह बद्रीनाथ धाम भी जाएंगे।

जिसके लिए प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर केदारनाथ में तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह रहेगा कार्यक्रम-

जिसमें यह बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा के दर्शनों के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। जिसमें तय कार्यक्रम के अनुसार केदारनाथ में प्रधानमंत्री सुबह 8.30 बजे दर्शन-पूजा करके 9 बजे केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे सुबह 9.10 शंकराचार्य की समाधि का दर्शन कर 9.25 बजे मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे साथ ही मजदूरों से बात करेंगे। इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी 9.45 सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। बद्रीनाथ हेलीपैड पर सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर पहुंचने के बाद वे 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। जिसके बाद पूजा आदि के बाद दोपहर 12.05 बजे से वे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद 12.30 बजे पीएम माणा गांव में लोगों को संबोधित करेंगे। वहां भी पीएम 2 बजे रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे और उस दिन रात्रि विश्राम बद्रीनाथ में करने के बाद 22 अक्टूबर की सुबह 7.15 बजे होटल से कार द्वारा हेलीपैड रवाना होने के बाद 7.25 पर हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।