हवालबाग विकासखंड के दर्जनों गांवों में पिछले एक माह से भी अधिक समय से बीएसएनएल की लचर सेवा से लोग परेशान हैं। आए दिन मोबाइल और फोन सेवा ठप हो जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द संचार सेवा दुरस्त नहीं की गई तो समस्त ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
एक महीने से संचार सेवा बाधित, ऑनलाइन कार्य हो रहे प्रभावित:
जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा बाधित रहने से जहां ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं उपभोक्ताओं का अन्य जगह से संपर्क भी कटा हुआ है। हवालबाग विकासखंड के ग्राम पंचायत स्यालीधार, मटेला, कोशी, हवालबाग, इटोला, गुडकांडे, भनरगांव, भगतोला, पाखुड़ा, गधोली, पिलख आदि गांवों में पिछले एक माह से बीएसएनएल संचार सेवा पूरी तरह ठप पड़ी है।
शिकायत के बाद भी जस की तस बनी है संचार सेवा:
ग्रामीणों ने बताया कि मामले को लेकर बीएसएनएल के अधिकारियों को कई बार शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन सेवा जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों को करना पड़ रहा है कई दिक्कतों का सामना:
संचार सेवा बाधित होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्कूली छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द संचार सेवा दुरस्त नहीं की गई तो समस्त ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
विरोध जताने वाले ग्रामीण:
यहां विरोध जताने वालों में भास्कर बिष्ट, हिमांशु नगरकोटी, शमशेर भंडारी, राहुल भंडारी, अमित मेहता, रजत नगरकोटी, गोपाल भंडारी, धन सिंह भंडारी आदि ग्रामीण शामिल रहे।