उत्तराखंड: टला बड़ा हादसा: चलती बस के निकलें टायर, बाल-बाल बची 54 यात्रियों की जान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हरिद्वार से देहरादून को‌ जा रही बस के साथ‌ बड़ा हादसा होने से टल‌ गया।

बस हुई दुर्घटनाग्रस्त-

जानकारी के अनुसार देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुआंवाला में परिचालक की तरफ वाले पिछले दोनों टायर चलती बस से निकलकर बाहर आ गए। टायर बाहर निकलते ही बस की बाडी उस पर टिक गई और चालक ने बस नियंत्रित कर ली। शुक्र यह भी रहा कि उस वक्त आगे-पीछे वाली तरफ कोई अन्य वाहन करीब नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बाल‌- बाल‌ बची जान-

वहीं दूसरी घटना कुआंवाला के समीप मियांवाला में हुई। इसमें दून से 54 यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही बस का चालक वाली तरफ वाला टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और स्ट्रीट लाइट के पोल को तोड़कर डिवाइडर पर चढ़ गई।‌ गनीमत रही कि 54 यात्रियों की जान बुधवार सुबह बाल-बाल बच गई।