उत्तराखंड: यहां ऑटो-विक्रमों का संचालन होगा बंद, सरकार ने बनाई यह नीति

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई हैं। देहरादून और ऋषिकेश में ऑटो-विक्रमों का संचालन बंद होने वाला है।

जानें

बताया जा रहा है कि अब इन दोनों शहरों की सेहत सुधारने के लिए शहर में डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो-विक्रमों को सड़क से बाहर किया जा सकता है। जिसमें सरकार का फोकस देहरादून-ऋषिकेश पर है, लेकिन हरिद्वार और रुड़की से भी ऑटो-विक्रम हटाए जा सकते हैं, क्योंकि संभागीय परिवहन प्राधिकरण के आदेश इन क्षेत्रों में भी लागू होते हैं।