उत्तराखंड: यहां की बेटी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, चार दिन में साइकिल से हरिद्वार से केदारनाथ पंहुच बनाया कीर्तिमान, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की बेटी प्रीति नेगी ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। प्रीति ने महज चार दिन में साइकिल से हरिद्वार से केदारनाथ पहुंचकर नया कीर्तिमान बनाया है।

जानें

जिसमें रिस्पेक्ट टू गाड इवेंट के जरिये प्रीति ने 18 अक्टूबर को हरिद्वार से यात्रा शुरू की। 272 किलोमीटर की उनकी यात्रा 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंची। जो अपने-आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है। प्रीति का खेलकूद के साथ, बाइकिंग, माउंटेन और साइकिलिंग में रूझान है। वह इसी में आगे कुछ बेहतर करने की राह में चल पड़ी है।