उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की धामी सरकार बड़ा फैसला लेते हुए एक कदम आगे बढ़ गई है।
उत्तराखंड यूसीसी पर काम करने वाला देश का पहला राज्य बना-
यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ड्राफ्टिंग कमेटी के गठन की अधिसूचना जारी की गई है। समान नागरिक संहिता पर उत्तराखंड सरकार ने कमेटी गठित की है। इस कमेटी में कुल पांच लोग होंगे जिसमें रिटायर्ड जज और आईएएस अफसर शामिल होंगे।
यह नाम है शामिल-
इस कमेटी की अगुवाई रंजना प्रकाश देसाई करेंगी। इसमें पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज प्रमोद कोहली, मनु गौड़ और दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल को शामिल किया गया है। जिसके बाद इस कानून के लिए काम शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। यह कमेटी इस कानून का एक ड्राफ्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी जिसे जल्द से जल्द लागू किया जाएगा।