हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद संपत्ति के लिए उसके वारिसों की कतार लगने लगी है।
करोड़ों की संपत्ति छोड़ गयी बुजुर्ग महिला
दरअसल 8 नवंबर को प्रेम कुटीर निवासी पूनम अलका सिंह की मौत हो गई। 9 नवंबर को उनका शव मोर्चरी में रखवाया गया। पूनम के पास करोड़ों की संपत्ति थी। बताया गया है कि जब तक पूनम अलका सिंह जिंदा रहीं, किसी ने उनकी खैर-खबर नहीं ली, लेकिन पूनम के मरते ही कुछ लोग रिश्तेदार बनकर संपत्ति कब्जाने पहुंच गए। दो लोग पूनम का पति और बेटा होने का दावा भी कर रह थे, शव की अंत्येष्टि करना चाहते थे, लेकिन अपने दावे को लेकर ठोस प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाए। वहीं दो लोगों ने लाश देखने के बहाने घर में घुसे और बुजुर्ग महिला के जेवर ले उड़े।
एसपी ने कहीं यह बात
वहीं इस मामले को लेकर एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा कि संपत्ति को खुर्द-बुर्द नहीं होने दिया जाएगा। घर से जेवर चोरी होने की बात संज्ञान में नहीं आई है। अगर ऐसा है तो इस कोण की भी जांच करवाई जाएगी।