उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली जनपद दसौली ब्लॉक के बणद्वारा गांव के आदित्य नेगी ने वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता है।
वाक रेस में जीता गोल्ड
बैरागणा गोपेश्वर इंटर कालेज के आदित्य नेगी ने गुवाहाटी में आयोजित 37 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किमी वाक रेस में स्वर्ण पदक जीता है। आदित्य नेगी ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की अंडर 18 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। आदित्य ने वाक रेस में 42 मिनट 44.93 का समय देकर गोल्ड मेडल जीता।