नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के नैनीताल निवासी तथा वर्तमान में पुणे में रह रहे सेवानिवृत्त कर्नल डॉ. गिरजा शंकर मुनगली ने शानदार कारनामा किया है।
सेवानिवृत्त कर्नल डॉ. गिरजा शंकर मुनगली का शानदार कारनामा
उन्होंने 70 वर्ष की उम्र में 1600 फीट की ऊंचाई से विमान से छलांग लगाई। सैन्य पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए डॉ. गिरजा शंकर मुनगली ने वायु सेना के पैराशूट ब्रिगेड महोत्सव तेरा रियूनियन 2022 के दौरान 10 नवंबर को आगरा में वायु सेना प्रशिक्षण में एयरवेज पर 1600 फीट की ऊंचाई से एक विमान से पैराजंपिंग की। जिसके बाद उनकी काफी सराहना हो रही है।