उत्तराखंड: ऑनलाइन खाने का ऑर्डर देना पड़ा महंगा, खाते से उड़े लाखों रुपए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। लगातार साइबर ठगों का गिरोह बढ़ता जा रहा है। जो अलग-अलग पैंतरे अपना कर लोगों को ठग रहें हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है।

साइबर ठगों का बढ़ता जाल

मिली जानकारी के अनुसार विनीता निवासी स्पेशल विंग प्रेमनगर ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पांच दिन पहले 200 रुपये का ऑनलाइन खाने का ऑर्डर किया। किसी कारणवश ऑर्डर कैंसिल हो गया और पैसा रिफंड नहीं हुआ। उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकालकर उससे संपर्क किया। जिस पर उन्होंने फोन किया और ठग ने महिला को झांसे में लेकर उसके खाते से 1.34 लाख निकाल लिए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।