उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस कमेटी की ओर से आज मंगलवार से नारसन ब्लाक के उदलहेड़ी गांव से भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा की शुरुआत हो रही है।
जानें
इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि 22 नवंबर को सुबह 11 बजे भारत जोड़ो यात्रा उदलहेड़ी गांव से शुरू होगी। इस यात्रा का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत करेंगे। यह यात्रा उदलहेड़ी से प्रारम्भ होकर लहबोली, मन्नाखेड़ी, दहियाकी से होकर नसीरपुर में पहले दिन समाप्त होगी। वहीं 23 नवंबर को नसीरपुर से यात्रा शुरू होकर हरचंदपुर, निजामपुर, हरजोलीजट, सिकंदरपुर, मुंडलाना, बुक्कनपुर, गाधारौणा होते हुए लंढौरा में समाप्त होगी। जिसके बाद 24 नवंबर को लंढौरा से यह यात्रा प्रारम्भ होकर जौरासी, रणसूरा, बुढ़ाहेड़ी, सहदेवपुर, आदमपुर से होकर रोहाल्की में सम्पन्न होगी।