उत्तराखंड: योग की पढ़ाई के लिए घर से ‌दूर युवक ने शुरू की चरस की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। जिसमें युवाओं को इससे दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। इसके बावजूद भी युवा वर्ग इस दलदल में फंसता जा रहा है।

नशे के दलदल में फंस रहे युवा

ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आया है। रायवाला थाना पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में योग के छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि योग के छात्र से 130 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार बीए योग का छात्र बच्चों को भी नशा बेच रहा है और खुद भी नशा करने का आदी है। पुलिस ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। युवक घर से दूर यहां योग की पढ़ाई कर रहा है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम कमलेश बताया। जो मूल रूप से चंपावत का रहने वाला है। कमलेश हरिद्वार के एक कॉलेज योग का कोर्स कर रहा है।