उत्तराखंड: यहां एक सरकारी स्कूल में मिला विस्फोटक पदार्थ का जखीरा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के सरकारी स्कूल में विस्फोटक पदार्थ का जखीरा रखा हुआ मिलने से हड़कंप मच गया।

स्कूल में मिला विस्फोटक पदार्थ

जिस पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि ये विस्फोटक दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी का है, जो कि सीमांत क्षेत्र में निर्माण कार्य करा रही है। इसमें जिलेटिन की 31 छड़ें, दो कोडेक्स वायर, दो इलेक्ट्रानिक वायर और एक इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टर बरामद हुए। जिसे छिपाकर रखा गया था। अब इस मामले में दिल्ली की कंपनी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।