उत्तराखंड: 24 नवंबर की जगह अब इस दिन होगा सार्वजनिक अवकाश, आदेश जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कल के अवकाश के संबंध में जरूरी खबर सामने आई है। 24 नवंबर के सार्वजनिक अवकाश में शासन ने बदलाव कर दिया है। अब 28 नवंबर को गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस पर छुट्टी होगी।

जानें

इस संबंध में अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी ने आदेश जारी कर दिया है। बुधवार को उत्तराखंड शासन की ओर से अवकाश में बदलाव की तिथि का शासनादेश जारी किया गया। इस दिन प्रदेश के शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक शासकीय अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखण्ड सचिवालय, उत्तराखंड विधान सभा के अलावा जिन कार्यालयों में 5 दिवसीय सप्ताह लागू है, वहां यह अवकाश लागू नही होगा।