उत्तराखंड: मिक्स मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के लाल दिगंबर रावत ने जीता चैंपियनशिप का खिताब, संघर्ष से हासिल किया यह मुकाम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई हैऔर उत्तराखंड के चमोली से जुड़ी खबर सामने आई है। दुबई में हुई अंतरराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के लाल दिगंबर रावत ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।

उत्तराखंड के दिंगबर ने किया कमाल

उन्होंने लाइट वेट कैटेगरी में अपने प्रतिद्वंदी अकीब अली को पटखनी दी और खिताब अपने नाम कर लिया। इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार दिगंबर के पिता की साल 2019 में मौत हो गई थी। जिसके बाद घर के हालात बिगड़ते चले गए। उनका जीवन काफी संघर्षो भरा रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। थोड़े समय बाद दिगंबर अपनी बहन के साथ देहरादून आ गए और मिक्स मार्शल आर्ट्स की तैयारी करने लगे। उनकी मेहनत का शानदार परिणाम ये रहा कि उन्होंने अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।