हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर निगम में कार्यरत संविदा, स्वच्छता समिति और स्थायी सफाई कर्मियों और चालकों की अब बायोमेट्रिक हाजिरी लगाई जाएगी।
जानें
इस संबंध में नगर आयुक्त ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बताया गया है कि इसमें 60 वार्ड के पार्षदों के घर पर बायोमेट्रिक मशीन लगाने और एक मशीन नगर निगम में लगाने के आदेश दिए हैं। इसके लिए 61 बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि अब बायोमेट्रिक उपस्थिति के हिसाब से इन कर्मियों को मानदेय मिलेगा। काम नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।