उत्तराखंड: शाबाश भुली: पहाड़ की बेटी ने पाकिस्तान की समर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, बनाया यह कीर्तिमान

उत्तराखंड की बेटियां देश दुनिया में नाम रोशन कर रही है। हालातों से लड़ बेटियां ऊंचे कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ऐसी एक बेटी ने अपने हौसलों से देवभूमि को गोरवान्वित किया है।

उत्तराखंड की बेटी ने रचा इतिहास

उत्तराखंड की बेटी प्रीति नेगी ने पाकिस्तान की समर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास रच दिया है। प्रीति नेगी ने अफ्रीका द्वीप की सबसे ऊंची चोटी Mt. Kilimanjaro को महज 3 दिन में साइकिल से सफलतापूर्वक चढ़ाई कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले इस सबसे ऊंची चोटी को साइकिल से 4 दिन में फतह करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की समर खान ने बनाया था और अब उत्तराखंड की प्रीति नेगी ने 18 दिसंबर 2022 को 3 दिन में साइकिल से इस कठिन चोटी की सफलतापूर्वक चढ़ाई कर समर खान का रिकॉर्ड 3 दिन में तोड़ कर इतिहास रच दिया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है।