March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

एएफसी फुटबॉल महिला एशियाई कप भारत 2022 के आयोजन की तैयारियां पूरी, भारत में महिलाओं फुटबॉल खेल को मिलेगा बढ़ावा

एएफसी फुटबॉल महिला एशियाई कप भारत 2022 के आयोजन की तैयारियां पूरी हो गयी हैं । प्रतियोगिता गुरूवार से शुरू कर दी जाएगी । अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि टूर्नामेंट से भारत में महिला फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा।

12 टीमें ले रही भाग

मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में होने वाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रही हैं। यह 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले महिला कप प्रतियोगिता का अंतिम क्वालिफाईंग चरण होगा।

2 टीमों को तीन समूहों में बांटा गया है

प्रतियोगिता में शामिल होने वाली 12 टीमों को तीन समूहों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, चीन, चीनी ताइपे और ईरान शामिल हैं। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, फिलीपींस और इंडोनेशिया हैं। ग्रुप सी में जापान, कोरिया गणराज्य, वियतनाम और म्यांमार को रखा गया है।