उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है।
चोरों ने घर से उड़ाए कीमती जेवर
मिली जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा चौकी क्षेत्र के थाना साबिक निवासी शमा परवीन पत्नी इरफान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि वह 23 दिसंबर की शाम अपने भाई के घर गई थी। उसी रात अज्ञात चोर छत के रास्ते से उसके घर में घुस आए और लगभग 12 तोला सोने की ज्वेलरी चोरी कर फरार हो गए। 24 दिसंबर को जब वह घर आई तब उसको घर में हुई चोरी का पता चला। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।