नैनीताल: हाईकोर्ट में बिना मास्क पहने नहीं मिलेगी एंट्री, अधिसूचना जारी

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर सरकार अलर्ट है। जिसको लेकर एहतियात बरती जा रही है। वहीं उत्तराखंड राज्य में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।

मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

जिस पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, वकीलों और पक्षकारों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। बिना मास्क लगाए हाईकोर्ट में प्रवेश नहीं मिलेगा। हाईकोर्ट ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि, प्रदेश में फिलहाल कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।