उत्तरखांड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में नये साल का जश्न हर जगह मनाया गया। नये साल पर सोशल मीडिया पर फोटोस भी काफी वायरल हुई। वहीं उत्तराखंड में तीन डाॅक्टर जश्न में इस कदर टल्ली हो गये कि उनकी नौकरी ही चली गई।
नशे में टल्ली हुए डाॅक्टर
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले में तीन डॉक्टर नशे की हालत में पाए जाने के बाद सस्पेंड कर दिए गए हैं। बताया गया है कि उत्तरकाशी के बीरोंखाल में शुभम सर्वम मेडिकल प्रोजेक्ट कंपनी की ओर से पीपीपी मोड पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह डाॅक्टर थे। वहीं मंदिर के में भंडारा चल रहा था। वहीं पर तीन लोग नशे की हालत में दिखे। तीनों ही नशें में मंदिर के पास ही मस्ती और नाच-गाना कर रहे थे। साथ ही जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। डॉक्टरों के नशे में पाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने तीनों को ही निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उच्च स्तरीय विभागीय जांच शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं।