उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। रक्षाबंधन भाई बहनों का त्योहार होता है। बहनें अपने भाई की हाथों में राखी बांधती है और लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहन से राखी बंधवाने आ रहा था लेकिन पहले ही युवक की मौत हो गई।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली से अल्मोड़ा आ रहा था। मूल रूप से ग्राम लाट अल्मोड़ा निवासी कुंदन राम (40) दिल्ली में नौकरी करते थे। गुरुवार को वह दिल्ली से अल्मोड़ा के लिए निकले थे। शाम चार बजे बस रुद्रपुर के इंदिरा चौक पहुंची तो कुंदन बस में अचेत पाए गए। इसके बाद कुंदन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक अपनी बहन से राखी बंधवाने आ रहा था। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।