उत्तराखंड: आज आईएमए पासिंग आउट परेड, 373 कैडेट होंगे पास आउट, आज देश को मिलेंगे 331 जांबाज अफसर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड आज 10 जून को भव्य रूप से आयोजित होगी।

आज 10 जून को होगा भव्य आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के 373 कैडेट पास आउट होंगे। इनमें भारत के 331 और सात मित्र देशों के 42 कैडेट शामिल हैं। सेना प्रमुख मनोज पांडे परेड की सलामी लेंगे। वहीं भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में अब घोड़ा-बग्घी नहीं दिखाई देगी। परेड से पहले परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह छह बजे परेड शुरू होगी। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इसके बाद देश और विदेश के 373 कैडेट्स अफसर सेना से जुड़ेंगे।