उत्तराखंड: गंगोत्री नेशनल पार्क में दिखें दुर्लभ भरल, जानें खासियत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल पार्क में कुछ दिनों पहले दुर्लभ भरल दिखें है।

पर्यटकों के लिए अच्छी खबर

भरल की चहलकदमी गंगोत्री धाम और आसपास के क्षेत्र में दिखने से पार्क प्रशासन उत्साहित नजर आ रहा है। भरल उच्च हिमालयी क्षेत्र के पारिस्थितिक तंत्र का मुख्य कारक है। मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खुल चुके हैं। जो नवंबर तक खुले रहेंगे। पर्यटक और ट्रेकर्स गोमुख ट्रैक पर जा रहे हैं। वहां पर पर्यटकों के लिए भरल की चहलकदमी देखना एक अलग अनुभव होगा।

दुर्लभ प्रजाति है भरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भरल उच्च हिमालयी क्षेत्रों में उत्तराखंड, नेपाल, भूटान, कश्मीर, तिब्बत में 3000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाई जाने वाली दुलर्भ प्रजाति है। भरल 3 से 5 फीट लंबा होता है। वहीं इसकी उम्र 15 वर्ष तक होती है। इसका वजन 35 से 75 किलो तक होता है।