अल्मोड़ा: खास पहल: महिला कैदियों के लिए 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन, सिखाई जा रही यह बारीकियां

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा के निर्देशन में जिला कारागार अल्मोड़ा में व्यावसायिक प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है।

दिया जा रहा प्रशिक्षण

जिसमें अधिकार मित्र नीता नेगी व नीमा बिनवाल द्वारा महिला बन्दियों को 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान मशीन चलाना, कपड़े काटना,तुरपन करना, कमीज सलवार आदि बनाना सिखाया जा रहा है।