38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के नये‌ रिकॉर्ड ने रचा इतिहास, खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड ने पदक तालिका में लगाई लंबी छलांग

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्‍ट्रीय खेलों में उत्‍तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है। शुक्रवार को दिन उत्तराखंड के लिए काफी खास रहा। उत्तराखंड नेशनल गेम्स की पदक तालिका में टॉप 10 में आ गया है। शुक्रवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए। वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।

उत्तराखंड की झोली में इतने गोल्ड मेडल

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही प्रदेश को अब तक 50 पदक मिल चुके हैं। जिसमें आठ गोल्ड मेडल है। 21 रजत और 21 कांस्य के साथ उत्तराखंड के कुल पदकों की संख्या 50 हो चुकी है।इसके साथ ही अब उत्तराखंड नेशनल गेम्स की पदक तालिका में 10 वें नंबर पर आ गया है।