हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है।
साइबर ठगों का बढ़ता जाल
मिली जानकारी के अनुसार यहां आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले सेना से रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल के साथ ठगों ने डिजिटल अरेस्ट से ठगी का प्रयास किया। इस मामले में बुजुर्ग ने बताया कि बुधवार को उनके मोबाइल फोन पर काॅल आई। तब खुद को पोस्टल एंड टेली कम्यूनिकेशन (पीएंडटी) विभाग का कर्मी बताते हुए उनके नाम से बड़े घोटाला की बात कही। जिस पर बुधवार से शुक्रवार तक ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट किए रखा। उन्होंने सीबीआई अफसर बताते हुए घोटाले में कोर्ट नोटिस होने की बात कहकर बचने के लिए 17 लाख रुपये मांगे। जिसके बाद झांसे में आए 84 साल के बुजुर्ग ने यह रकम देने के लिए के लिए एफडी तुड़वा ली। फिर दिए गए खाते में रकम ट्रांसफर करने के लिए बैंक पहुंचे। उनके चेहरे में डर साफ दिख रहा था। जिस पर कर्मियों ने स्थिति भांप ली। फिर मैनेजर ने उन्हें समझाकर डर से बाहर निकाला और उनकी रकम भी ठगों से बचा ली।