कैलाश पर्वत से जुड़ी खबर सामने आई है। कैलाश पर्वत के दर्शन अब भारत से ही हो सकेंगे।
लिपुलेख से होंगे कैलाश पर्वत के दर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए तिब्बत जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए उत्तराखंड में ही कैलाश पर्वत का दर्शन मार्ग खोज लिया गया है। यह नया दर्शन प्वॉइंट लिपुलेख पहाड़ियों पर खोजा गया है जो पिथौरागढ़ जिले में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लिपुलेख की जिस पहाड़ी से कैलाश पर्वत दिखता है वो नाभीढांग के ठीक 2 किलोमीटर ऊपर है। जहां से 4-5 दिन की यात्रा करके कैलाश पर्वत के दर्शन किए जा सकते हैं।
पर्यटन मंत्रालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
जिसके बाद अधिकारियों और विशेषज्ञों की टीम ने रोड मैप, लोगों के ठहरने की व्यवस्था और दर्शन प्वॉइंट तक जाने का रूट एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए सर्वे किया है। यह रिपोर्ट पर्यटन मंत्रालय को सौंपी जाएगी। जिसके बाद इस नए दर्शन प्वॉइंट पर काम शुरू होगा।