उत्तराखंड: भारी बारिश से जोशीमठ में बढ़ रहा खतरा, चौड़ी हो रही मकानों की दरारें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड का खुबसूरत शहर जोशीमठ अब आपदा के ख़तरों से घिरा हुआ है। ऐसे में यहां बारिश के बाद हालात और चिंताजनक बनें हुए हैं।

जोशीमठ में बढ़ रहा खतरा

जोशीमठ में लगातार बारिश होने से नगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित घरों में दरारें चौड़ी हो रही हैं। इससे यहां रहने वाले परिवारों में दहशत बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी माह में सीबीआरआई रुड़की की ओर से इन भवनों पर पीले स्टीकर लगाए गए थे, साथ ही दरारों पर क्रैकोमीटर भी लगाए गए थे। वहीं भारी बारिश होने से यहां घरों की दरार बढ़ने लग गई हैं। अब यह घर भी असुरक्षित की श्रेणी में आ गए हैं। यहां रहने वाले परिवारों को खतरा बना हुआ है।