उत्तराखंड: बाजपुर पुलिस ने चोरी की बाईक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। ऊधमसिंह नगर के बाजपुर कोतवाली पुलिस ने ग्राम मुंडिया मनी स्थित प्राइमरी स्कूल के समीप से चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चोरी की गई बाइक के साथ किया गया गिरफ्तार

ग्राम केशोवाला फार्म निवासी वर्षित शर्मा की वार्ड नंबर 3 की पीपल वाली गली से बुधवार को बाइक चोरी हुई थी। जिसको लेकर पीड़ित ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं गुरुवार सुबह करीब सवा 7 बजे कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुंडिया मनी स्थित प्राइमरी स्कूल के पास से चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह निवासी मुंडिया मनी बताया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत उसे न्यायालय भेज दिया है।

पकड़े गए आरोपी को भेजा गया न्यायालय

वहीं कोतवाली के एसआई कैलाश नगरकोटी ने बताया कि पकड़ा गया युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए केलाखेड़ा जा रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।