April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

थाना बाजार: पशुप्रेमियो द्वारा किया गया घायल कुत्ते का प्राथमिक उपचार और रेस्क्यू

बीते कुछ दिनों से थाना बाज़ार में एक कुत्ता किसी कारण वश घायल हो गया जिसके कारण उसके बाएं कान में कीड़े लग गए।

बेजुबान पशु की पीड़ा देखते हुए नगर के कुछ पशुप्रेमियों ने उसके रेस्क्यू एवम इलाज की जिम्मेदारी ली अतः रेस्क्यू का एक प्रयास सुबह प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ जिसमे कामयाबी नहीं मिली।

दूसरा प्रयास शाम करीब 4 बजे किया गया जिसमे घायल कुत्ते को डॉग कैचर से पकड़ा गया और उसका प्राथमिक उपचार बाजार में ही किया गया और फिर सकुशल उसे कामिनी कश्यप जी के डॉग शेल्टर मे पहुंचाया गया जहा उसका आगे का इलाज किया जाएगा और सकुशल हो जाने पर उसे वापस उसके रहने के स्थान पर छोड़ दिया जायेगा।

यह लोग रहे मौजूद:

इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने में नगर के कई लोग शामिल रहे जिसमे कनिका चौहान, धीरज रावत, ललित बिष्ट, मनोज सिंह पवार, पवन साह, दीप चंद्र जोशी, प्रियंका थापा, कुश माहेश्वरी,अखिलेश, मदन डांगी, यथार्थ साह, राहुल टम्टा, लावण्या पंत, रक्षित बजेठा, वर्णित बिष्ट ने अपना सहयोग दिया और कामिनी कश्यप जी एवम पशु चिकित्सक सुरेंद्र गर्बयाल जी ने विशेष मदद की। इस रेस्क्यू के वालंटियर्स का इंस्टाग्राम पर पेज है, स्ट्रीट डॉग्स ऑफ अल्मोड़ा और काफल पॉज जिससे ये अपने रेस्क्यू और एडॉप्शन की मुहिम लोगो तक पहुंचाते है।