March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सुबह की ताजा खबरें (4 जुलाई, स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि)

◆ भारतीय जनता पार्टी की हैदराबाद में आयोजित दो दिन की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्‍न, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भाजपा नेताओं से देश को तुष्‍टीकरण से तृप्तिकरण की ओर ले जाने को कहा।

◆ कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी सतत रूप से स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में तेजी लाने के लिए छह दिन की यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं।

◆ युवा मामले और खेल मंत्री
अनुराग ठाकुर ने ट्रैक एथलीट पारुल चौधरी को 3000 मीटर रेस में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने पर बधाई दी। पारूल ने लॉस एंजलिस में यूए सनसेट टूर में छह साल के राष्‍ट्रीय रिकार्ड को तोड़कर यह रेस 8 मिनट 57 सेकेण्‍ड से कुछ अधिक समय में पूरी की।

◆ प्रधानमंत्री मोदी आजसुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी अल्लुरी सीतारामा राजू की 125वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे। वे सीतारामा राजू की 30 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

◆ जम्मूकश्‍मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो वांछित आतंकवादियों को पकडवाने वाले, टक्सन ढोक, रियासी गांव के निवासियों को पांच लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की।

◆ बर्मिंघम (इंग्लैंड): एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 284 रन पर ऑल आउट हुई। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे।

◆ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को-लोकेशन घोटाले के सिलसिले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को 5 जुलाई को दिल्ली तलब किया है।

◆ हमारी तरफ से लगातार अपील की जा रही है कि गंगा में बहाव तेज है। सतनाम घाट पर नहाते हुए एक युवक बहाव में बह गया। कुछ दूरी पर उसने एक जंजीर को पकड़ लिया। इसी बीच हमारे जल पुलिस और CPU को सूचना मिली। जल पुलिस और CPU ने युवक को बचा लिया: स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी सिटी, हरिद्वार।

◆ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी ज़िले के तुकसान गांव में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को पकड़ने वाले बहादुर ग्रामीणों के लिए 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।

◆ भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद को शांति भंग के आरोप में राजस्थान पुलिस ने गिरफ़्तार किया।

◆कज़ाख़्स्तान के नूर सुल्तान में एलोर्डा कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत की कलाइवानी श्रीनिवासन फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने महिलाओं के 48 किलो भार वर्ग के सेमीफाइनल में उजबेकिस्तान की फारज़ोना फोज़िलोवा को हराया। फाइनल मुकाबला आज होगा।

◆ देश में अब तक 197 करोड़ 95 लाख कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं।