उत्तराखंड: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहें आई फ्लू के केस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। बदलते मौसम के बीच देशभर में आई फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं। जो एक बड़ा चिंता का विषय है। वह उत्तराखंड में भी तेजी से आई फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं।

आई फ्लू के बढ़ रहें मामले

उत्तराखंड में कंजेक्टिवाइटिस यानी आई फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। राज्य के सभी जिला अस्तपालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में रोजाना कंजेक्टिवाइटिस यानी आई फ्लू के मरीज पहुंच रहे हैं।‌वहीं अब स्वास्थ्य विभाग ने कंजेक्टिवाइटिस यानि आई फ्लू को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।

आई फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) के लक्षण-

आंखों में लाली आना
लगातार आंखों में खुजली जलन होना
धुंधली दृष्टि एवं नम आंखें
प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता
पलकों में सूजन
पलकों का पपड़ी दार होना
नजर संबंधित समस्याएं
आई फ्लू संक्रमण को फैलने से कैसे रोकें?

कंजक्टिवाइटिस को फैलने से रोकने के लिए साफ-सफाई रखना सबसे जरूरी है-

अपनी आंखों को अपने हाथ से न छुएं।
जब भी जरूरी हो अपने हाथों को धोएं।
अपनी निजी चीजों जैसे तौलिया, तकिया, आई कॉस्मेटिक्स किसी से साझा न करें।
अपने रूमाल, तकिये के कवर, तौलिये आदि चीजों को रोज धोएं।
विशेषज्ञ से संपर्क करके इलाज कराएं।
घर से बाहर या धूल में निकलने से पहले चश्मा लगाएं।
खुद से ही या ओवर द काउंटर दवाओं या आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल न करें।
आंखे ठीक होने तक आपको कॉन्टेक्ट लेंस पहनने से बचना चाहिए।