उत्तराखंड: आसमानी आफत का कहर, रूद्रप्रयाग के गौरीकुंड में भूस्खलन, मलबे में दबे 20 लोग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में भारी बारिश से काफी तबाही मची हुई है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं लगातार हो रही बारिश से केदारनाथ के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी से टूटी चट्टानों की चपेट में आकर हाईवे किनारे स्थित तीन दुकानें मलबे में तब्दील हो गईं। इसमें 20 लोग मलबे में दब गये।

बारिश का कहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि ‌इसमें तीन लोग दफन हो गए। जबकि 17 अन्य लापता बताए गए हैं। इनमें पति-पत्नी और उनके पांच बच्चे भी शामिल हैं। कुछ लोगों कि घटनास्थल से करीब 15 मीटर नीचे बह रही नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है। उत्तराखंड के रुद्र प्रयाग में भारी बारिश के बाद पहाड़ी पर लैंडस्लाइड हुआ। गौरी कुंड के पास यह घटना हुई। बताया गया है कि गौरीकुंड से पुलिस और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। हादसे के वक्त फूल के खोखे में कोई नहीं था। जबकि, चाय-नाश्ता की दोनों दुकानों में दुकान संचालक और श्रमिकों समेत 20 लोग मौजूद थे। सभी मलबे की चपेट में आकर लापता हो गए। मौके पर पहुंचे बचाव दलों ने रात 12:30 बजे उनकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन भारी वर्षा और अंधेरे के कारण अभियान आधा घंटा बाद ही रोकना पड़ गया। वहीं जाकर सुबह करीब साढ़े पांच बजे दोबारा राहत कार्य शुरू किया जा सका।