उत्तराखंड: भारी बारिश का अलर्ट, इन दो जिलों में कल बन्द रहेंगे स्कूल

उत्तराखंड में लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक आफत की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने आगे कुछ दिन और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

नैनीताल और चंपावत में बन्द रहेंगे स्कूल

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कल 09 अगस्त बुधवार को चंपावत और नैनीताल में स्कूल बंद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार लगातार मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कल सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद किए जाएंगे। मौसम विभाग ने भी कल इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।