उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग के गौरीकुंड में हुए हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे 23 लोग मरे। जिसमें अब भी 18 लोग लापता हैं। जिनकी तलाश जारी है।
गौरीकुंड हादसे में लापता लोगों में दो शव बरामद
मिली जानकारी के अनुसार तीन अगस्त की रात गौरीकुंड हाईवे के अतिम पड़ाव गौरीकुंड से करीब 500 मीटर पहले सड़क किनारे चाय-नाश्ते की दो दुकानें और फूल बिक्री के एक खोखे पर पहाड़ी से टूटकर चट्टान गिरी थी। इस हादसे के वक्त फूल के खोखे में कोई नहीं था। जबकि, चाय-नाश्ते की दोनों दुकानों में दुकान संचालक और श्रमिकों समेत 23 लोग मौजूद थे। सभी मलबे की चपेट में आने से लापता हो गए थे। अगले दिन दोपहर साढ़े 11 बजे तीन व्यक्तियों के शव खाई में मिले थे। जबकि, लापता 20 व्यक्तियों की तलाश के लिए सात आठ दिन से अभियान चलाया जा रहा था। 20 में से दो व्यक्तियों के शव सातवें दिन घटनास्थल पर मलबे से बरामद किए गए। अन्य 18 लोगों की तलाश जारी है।