उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा जारी है। यह यात्रा अंतिम पड़ाव पर है। जल्द ही चारधाम के कपाट बंद होने वाले हैं।
चारधाम में बर्फबारी
वहीं केदारनाथ धाम में आए दिन नये रिकॉर्ड बन रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी बीच खबर सामने आई है कि केदारनाथ धाम में सोमवार सुबह से ही मौसम बदला हुआ था, दोपहर होते ही मौसम में बदलाव आते ही, बर्फबारी शुरू हो गई और देर शाम तक बर्फबारी जारी है। इससे ठंड में काफी इजाफा हो गया है। इस मौके पर श्रद्धालु भी इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।