उत्तराखंड: शासन ने कई IAS और PCS अधिकारियों के किए तबादलें, देखें लिस्ट

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड शासन ने कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

शासन ने अधिकारियों की जिम्मेदारियों में किया बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शासन ने एक बार फिर अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। इस बार कुल 10 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसमें 6 आईएएस अधिकारी शामिल हैं, जबकि तीन पीसीएस अधिकारी और एक सचिवालय सेवा के अधिकारी शामिल हैं।

देखें किस अधिकारी को क्या मिली जिम्मेदारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें शासन ने निधि यादव को बाध्य प्रतीक्षा से हटाते हुए निदेशक पंचायती राज जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी है। जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है, उनमें आईएएस डॉ. आर राजेश कुमार से पीएमजीएसवाई की जिम्मेदारी वापस ली गई है। आईएएस स्वाति भदोरिया को एनएचएम की जिम्मेदारी दी गई है। रोहित मीना से एनएचएम वापस लिया गया है। आनंद स्वरूप से निदेशक पंचायती राज की जिम्मेदारी वापस ली गई है। कर्मेंद्र सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा आलोक कुमार को पंचायती राज में अपर सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। मोहम्मद नासिर को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। रामदत्त पालीवाल से इस जिम्मेदारी को वापस लिया गया था‌ सचिवालय सेवा के अधिकारी ओंकार सिंह से अपर सचिव पंचायती राज की जिम्मेदारी वापस लेते हुए, उन्हें अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।