3,578 total views, 2 views today
राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी में अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष पद पर अजय बोरा , मुख्य महासचिव पीयूष पांडेय(बौनी), महासचिव विकास नायक, उपाध्यक्ष रमेश कांडपाल (बजरंगी ), ज़िला मंत्री अमन टकवाल को मनोनीत किया गया है ।
सभासद अमित साह (मोनू) ने दी बधाई
इन सभी के मनोनीत हुए जाने पर लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू) ने बधाई एवं शुभकामनाये दी । और कहा कि इन युवाओं द्वारा हमेशा ही हिन्दू हितों के लिए समर्पण भाव से कार्य किये जायेंगे एवं समाज हितों के लिए इन युवाओं का संगठन हमेशा तत्पर रहेगा ।
More Stories
हल्द्वानी: अमृतपाल का कुमाऊं से लिंक, एजेंसियां हर संभावित स्थानों पर कर रही छापेमारी
बागेश्वर: आकाशीय बिजली की चपेट में आई बच्चीं, गंभीर रूप से झुलसी
चंपावत: बाराकोट लिंक मोटर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल