उत्तराखंड: हेमकुंड साहिब के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए हुए बंद

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट आज 11 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।

शीतकाल के लिए बंद हुए कपाट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की पवित्र तपोस्थली हेमकुंड साहिब के कपाट आज विधि विधान और पंच प्यारों की अगुवाई में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा आज लक्ष्मण लोकपाल मन्दिर के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं। बताया कि इस बार एक लाख 76 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका। वहीं बीते कल हेमकुंड साहिब मंदिर में जमकर बर्फबारी भी हुई।