उत्तराखंड: पंचकेदारों में चतुर्थ रुद्रनाथ मंदिर आने के लिए अब शुरू होगी यह व्यवस्था, श्रद्धालुओं को यह करना होगा जरूरी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध पंचकेदारों में चतुर्थ रुद्रनाथ मंदिर से जुड़ी जरूरी जानकारी है।

होगी यह व्यवस्था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस मंदिर के दर्शन और केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य में घूमने के लिए जाने वाले पर्यटकों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिस पर एक दिन में निर्धारित संख्या में ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों को रुद्रनाथ मंदिर भेजा जाएगा। रुद्रनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को प्रशिक्षित गाइड की सुविधा भी मिलेगी। इस बार केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की ओर से ईडीसी (इको विकास समिति) के माध्यम से रुद्रनाथ पैदल यात्रा का संचालन करवाया जाएगा।