उत्तराखंड: अब सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, नई व्यवस्था लागू, ऐसे होगी कार्रवाई

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ उत्तराखंड में अब सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर सख्ती बढ़ेगी।

नई व्यवस्था के तहत सख्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए नयी व्यवस्था बनाई गई है। इस नई व्यवस्था के तहत जब भी कोई वाहन तेज रफ्तार से चलेगा। तो उसके मालिक के साथ-साथ नजदीकी थाना, पुलिस नियंत्रण कक्ष और गश्त पर निकले पुलिस कर्मचारियों को इसके संबंध में जानकारी मिल जाएगी। जिस पर उन्हें तुरंत अलर्ट मिल जाएगा। इसके बाद तेज रफ्तार वाहन तुरंत पकड़कर चालक पर कार्रवाई की जा सकेगी

तेज गति वाले वाहन को कैमरे में किया जाएगा ट्रैक

रिपोर्ट्स के मुताबिक उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) के उस आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है। जिसके तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अलर्ट सिस्टम विकसित करने के लिए कहा गया था। अभी पहले चरण में दून में यह व्यवस्था लागू की गई है। जिसमे स्मार्ट सिटी योजना से तेज गति ट्रैक करने वाले कैमरे लगाए गए हैं। इसके माध्यम से तेज गति वाले वाहन को कैमरे में ट्रैक किया जाएगा। यह तेज रफ्तार वाहनों की फोटो खींचकर कंट्रोल रूम को भेजेंगे। अभी पहले चरण में दून में यह व्यवस्था लागू की गई है। जिसमे स्मार्ट सिटी योजना से तेज गति ट्रैक करने वाले कैमरे लगाए गए हैं।