उत्तराखंड: नर्स के साथ हैवानियत, दुष्कर्म के बाद की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कोलकाता में एक डाॅक्टर के साथ हुई हैवानियत से देशभर में आक्रोश बना हुआ है। डाॅक्टर के साथ जिस तरह की हैवानियत कर हत्या की गई। उससे हर किसी की रूह कांप जाए। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है।

नर्स की हत्या का खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उधम सिंह नगर पुलिस ने एक हत्या का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने उत्तराखंड में एक नर्स के साथ लूटपाट, दुष्कर्म और हत्या के मामले का खुलासा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नर्स उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल से उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में काशीपुर रोड पर अपने किराए के घर नहीं पंहुची। वह 30 जुलाई की शाम को अस्पताल से निकली थी और सीसीटीवी फुटेज में रुद्रपुर के इंद्र चौक से ई-रिक्शा लेते देखी गई। जिसके बाद वह घर नहीं पंहुची। अगले दिन उसकी बहन ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी को किया गिरफ्तार

जिसके बाद 9 दिन बाद 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस को उसका शव डिबडिबा गांव में उसके घर से लगभग 1.5 किमी दूर एक खाली प्लॉट में मिला। अब इस मामले का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली के दिहाड़ी मजदूर आरोपी धर्मेंद्र को बुधवार को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे रुद्रपुर लेकर आई. यहां पर पुलिस ने पूछताछ में धर्मेंद्र ने अपने जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि उसने अंधेरे का फायदा उठाकर महिला को जबरदस्ती झाड़ियों में खींच लिया।‌ महिला के साथ रेप किया। इसे बाद आरोपी ने महिला का गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपी ने नर्स का फोन और पर्स से 3,000 रुपये भी चुरा लिए थे।