उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन द्वारा विगत वर्षों से लंबित चली आ रही मांगों के निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई है। साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग को नर्सिंग संवर्ग के सेवा संबंधी समस्याओं और मुद्दों पर समयबद्ध निस्तारण न होने के कारण कार्य बहिष्कार व हड़ताल के लिए चेताया।
किया यह ऐलान
देहरादून उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन ने नर्सिंग संवर्ग के सेवा संबंधी मामलों का समयबद्ध निस्तारण न होने पर कार्यबहिष्कार व हड़ताल की चेतावनी दी है। इसके साथ ही 21 अक्टूबर से काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध व 24 अक्टूबर से सांकेतिक विरोध और महानिदेशालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया गया है। इस संबंध में एसोसिएशन की ओर से स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को पत्र भी लिखा गया है।
जारी बयान में कहीं यह बात
वहीं मीडिया को जारी बयान में प्रांतीय अध्यक्ष भारती सुयाल ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से पूर्व में लिखित और मौखिक रूप से नर्सिंग संवर्ग की सेवा संबंधी मामलो के निस्तारण का अनुरोध किया गया। लेकिन अभी तक कार्यवाही नही हुई है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री की ओर से भी कई बार संर्वग के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए । पत्र संख्या को दिए गए, लेकिन अधिकारियो द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है ।