उत्तराखंड:  अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर
वन और सतत उत्पादन व खपत‘‘ विषय पर  प्रदशर्नी का आयोजन किया गया

देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में आज अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एफ0आर0आई के मुख्य भवन में ‘‘वन और सतत उत्पादन व खपत‘‘ विषय पर एक प्रदशर्नी का आयोजन किया गया। प्रदशर्नी में पोस्टर और अन्य माध्यमों से वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी साझा की गई।

चीड़ के पीरुल से विकसित प्राकृतिक रेशे और चीड़ के रेशों से बनी वस्तुओं को भी दशार्या गया

वन संरक्षण प्रभाग की ओर से माइकोराइजा और बैक्टीरिया से जुड़े विभिन्न पर्यावरणीय परिस्थितियों में उगने वाली विभिन्न वन वृक्ष प्रजातियों के लिए विकसित जैव-उवर्रक भी प्रदर्शित किए गये। चीड़ के पीरुल से विकसित प्राकृतिक रेशे और चीड़ के रेशों से बनी वस्तुओं को भी दशार्या गया।

संग्रहालय सभी आगंतुकों के लिए निःशुल्क खुले रहे

इस अवसर पर संस्थान के सभी प्रभागों के प्रमुख, वैज्ञानिक और एफआरआई के अधिकारीगण उपस्थित थे। अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के उपलक्ष्य पर वन अनुसंधान संस्थान के सभी संग्रहालय सभी आगंतुकों के लिए निःशुल्क खुले रहे।