हरिद्वार: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी है। युवती ने तहरीर में कहा कि उसके मंगेतर ने अमेरिका से आते समय खुद के एयरपोर्ट पर फंसे होने का झांसा देकर युवती से 55 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता को जब ठगी की भनक लगी तो उसने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वैवाहिक साइट से तय हुआ था रिश्ता
जानकारी के मुताबिक युवती की करीब छह माह पूर्व एक वैवाहिक साइट पर दिल्ली निवासी एक युवक से बातचीत शुरू हुई। युवक ने बताया कि वह अमेरिका में नौकरी करता है। युवक ने बताया था कि वह अक्टूबर में अमेरिका से आकर उसके परिजनों से मुलाकात करेगा।बुधवार को युवती को मंगेतर का फोन आया। उसने बताया कि वह अमेरिका से मुंबई एयरपोर्ट आ गया है।वह जल्द ही रुड़की आएगा। इसके कुछ देर बाद युवती के मोबाइल पर उसके प्रेमी के नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह मुंबई एयरपोर्ट से बोल रहे हैं। उनके प्रेमी के पास बहुत बड़ी रकम मिली है। इसके चलते उन्हें एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया गया है। यदि वह उसे छुड़ाना चाहती हैं तो उन्हें 55 हजार रुपये की पेनल्टी भरनी पडे़गी। जिसके बाद युवती ने उस व्यक्ति के दिए गए खाते नंबर पर 55 हजार रुपये की रकम जमा करा दी। कुछ देर बाद उसने जब युवक के नंबर पर फोन किया तो उसका फोन ऑफ था। जिसके बाद युवती को उसके साथ हुई ठगी का आभास हुआ।