April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा:शिक्षक दिवस के अवसर पर मनोविज्ञान विभाग में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनोविज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने “जीवन में मनोविज्ञान के विभिन्न आयाम”  विषय पर पोस्टर प्रतियोगिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो0 आराधना शुक्ला (पूर्व संकायाध्यक्ष कला संकाय  कुमाऊँ विश्वविद्यालय)  एवं प्रो0 मधुलता नयाल(विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा), डॉ प्रीति टम्टा, डॉ रुचि कक्कड़, डॉ सुनीता कश्यप, डॉ गुन्जन एवं डॉ विवेक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।  तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रो0 आराधना शुक्ला एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो0 मधुलता नयाल ने विद्यार्थियों द्वारा  बनाए गए पोस्टर का निरीक्षण किया।

आज के परिवेश में हमें मानसिक रूप से स्वयं को स्वस्थ रखना आवश्यक है

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज के परिवेश में हमें मानसिक रूप से स्वयं को स्वस्थ रखना आवश्यक है क्योंकि जब हम स्वयं को स्वस्थ एवं प्रसन्न रखेंगे तभी हम अपने सभी उत्तरदायित्वों का निर्वहन सही तरीके से कर पाएंगे। इसके पश्चात मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 नयाल ने कहा कि शिक्षकों के महत्व को बताते हुए कहा की शिक्षक को समाज का प्रदर्शक माना जाता है शिक्षक समाज को न सिर्फ़ नई दिशा देता है बल्कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का आधार भी प्रदान करता है।

अंशिता अधिकारी ने पाया प्रथम स्थान

इसके पश्चात  मुख्य अतिथि द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंशिता अधिकारी, द्वितीय स्थान कैल एवं तृतीय स्थान हर्षिता छिमवाल  ने प्राप्त किया तथा दो सांत्वना पुरस्कार निशु बहुगुणा एवं नेहा आर्य ने प्राप्त किया ।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित

इस अवसर पर विभाग में रिटायर प्रोफेसर अराधना शुक्ला,  प्रोफेसर मधुलता नयाल,  डॉ प्रीति टम्टा, डॉ रुचि कक्कड़, डॉ सुनीता कश्यप , डॉ गुंजन देवलाल , विवेक आर्य, पूजा पांडे एवं रजनीश जोशी सहित मनोविज्ञान विभाग के प्रतिभागी उपस्थित रहे।