उत्तराखंड: नौ युवकों के दल में एक की नदी में डूबने से मौत

यहां नहाते दौरान युवक की नदीं में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन टीम को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।

टीम की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया

देहरादून से नौ युवकों का एक दल कालसी थाना क्षेत्र के लालढांग घूमने गया था। लेकिन इस दौरान नहाते समय एक किशोर टोंस नदी में डूब गया। जिसके बाद किशोर के नदी में डूबने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन टीम को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार करीब चार बजे सायं कालसी थाना पुलिस को एक युवक एजाज अली निवासी बुड्डी थाना पटेल नगर ने सूचना देकर बताया कि आज नौ युवक घर से घूमने कालसी लालढांग आए थे। लालढांग के समीप टोंस नदी में नहाने समय उनका एक दोस्त साकिर (15) निवासी बुड्डी थाना पटेलनगर जिला देहरादून पानी के तेज प्रवाह में बह गया। कहा कि उसे बचाने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन पानी का तेज बहाव में वह लापता हो गया। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष कालसी मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पहुंची और किशोर की तलाश शुरू की।

एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं युवक

कालसी थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी ने बताया कि लालढांग के पास टोंस नदी में एक किशोर के नहाते समय डूबने की सूचना एक युवक द्वारा दी गई। जिस पर तत्काल एसडीआरएफ व जल पुलिस को सूचित कर घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया गया। काफी खोजबीन करने पर भी किशोर का पता नहीं चल सका अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया है।  सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा। कहा कि सभी नौ युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं।