March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

दुनिया की पहली सूंघने वाली कोरोना वैक्सीन को मिली आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। ऐसी ही एक खबर हम आपके सामने लाए हैं। दुनिया में पहली बार कोरोना संक्रमण के लिए सूंघने वाली वैक्सीन तैयार की गई है।

इस वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी देने वाला पहला देश बना चीन-

इस वैक्सीन को सूंघकर कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है। इसे चीन ने कैनसिनो के Ad5-nCoV को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। चीन तियानजिन स्थित कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक द्वारा यह कोविड-19 वैक्सीन तैयार की गई है। चीन इसके उपयोग को मंजूरी देने वाला पहला देश भी बन गया है। ये टीके इंजेक्शन मुक्त होने की वजह से ज्यादा लोगों को आकर्षित करेंगे।

91% पाया गया प्रभावी-

कैनसिनो का प्रारंभिक वन-शॉट वैक्सीन कोविड-19 के लक्षणों को रोकने में 66% और गंभीर बीमारी के खिलाफ 91% प्रभावी पाया गया है। यह दुनिया का पहला वैक्सीन है, जो सांसों द्वारा बचाव करता है।