उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी, पंजीकरण के आंकड़ों ने बनाया नया रिकॉर्ड, इतने लाख पंहुची संख्या

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 30 अप्रैल माह से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए इन दिनों ऑनलाइन पंजीकरण चल रहे हैं।

16 लाख के पार पंहुची संख्या

जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करवा रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 16 लाख को पार कर गया है। जिसमे रविवार को शाम पांच बजे तक यमुनोत्री धाम में 278085, गंगोत्री 300907, केदारनाथ 572813 और बदरीनाथ धाम के लिए 503991 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। हेमकुंड साहिब के लिए अभी तक 25159 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। उत्तराखंड चारधाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा।